आकांक्षा सिंह
#Achhakaam : पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर गढ़ रहीं आकांक्षा सिंह
गौतमबुद्धनगर। गौतमबुद्धनगर की पुलिस परिवार की महिलाओं और युवतियों के लिए इस कोरोना काल में भी रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं रोजगार से जुड़ी हैं, तो कई प्रशिक्षण का दौर पूरा कर इस ओर अग्रसर हैं। उनकी आत्मनिर्भरता के लिए चल रही इस मुहिम की अगुवाई जिले के पहले पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की पत्नी आकांक्षा सिंह कर रही हैं। वह वकील और जानीमानी सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
अभियान की शुरुआत लाकडाउन के दौरान सैनिटरी पैड्स की परेशानी सामने के आऩे के साथ हुई। सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहने वाली आकांक्षा सिंह आपसी बातचीत के क्रम में इसकी जानकारी मिली। उन्होंने पुलिस लाइन में ही सैनेटरी पैड्स बनाने और इस काम से वहां की महिलाओं को जोड़ने का फैसला किया। इसके लिए सैनिटरी पैड्स बनाने की मशीन लगाने की तैयारी शुरू हुई, साथ ही पुलिस लाइन की महिलाओं की ट्रैनिंग की भी व्यवस्था हुई। बात निकली तो दूर तलक गई। इस काम में हाथ बंटाने के लिए कई संस्थाएं भी साथ आ गईं। किसी ने पैड्स बनाने की मशीन मुहैया कराई, तो किसी ने प्रशिक्षण का जिम्मा संभाला।
इस सेंटर में पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 4 बजे तक काम चलता है। हर रोज करीब एक दर्जन महिलाएं चार से पांच घंटे पैड्स बनाती हैं। यहां बनने वाली पैड्स बाजार के मुकाबले काफी कम दाम पर उपलब्ध हैं। नोएडा के कुछ अस्पतालों में ये बिक्री के लिए भी उपलब्ध हैं। तो कई और संस्थान भी इसके लिए संपर्क में हैं। जिन योजनाओं का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया गया है अगर वे उसमें अपना कारोबार करना चाहें तो उन्हें सरकार की मुद्रा योजना से 50 हजार का लोन भी मिल सकता है। ये लोन बिना किसी गारंटी और बिना किसी ब्याज के है।
आकांक्षा सिंह कहती हैं सैनेटरी पैड्स पुलिस लाइन में ही बनने से एक तो इसकी किल्लत दूर हुई, दूसरे करीब 15 महिलाओं को रोजगार भी मिला। इससे अन्य महिलाओं में उम्मीद की किरण जगी है। वे कहती हैं- महिलाएं अगर अपना ग्रुप बनाकर प्रयास करें तो उनके लिए आनलाइन आर्डर मिलना और समय पर उसकी डिलिवरी बेहद आसान होगी। अगली कड़ी में पुलिस लाइंस की महिलाओं को ब्यूटी पॉर्लर कोर्स कराने के साथ ट्रेनिंग देने की तैयारी है। पार्लर की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिलाओं को इसे व्यवसाय के तौर पर आगे बढ़ाने के लिए पूरा किट भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Other News
#Achhakaam : 250 महिलाओं ने 18 महीने में पहाड़ काटकर गांव तक पहुंचाया पानी
बिहार के लौंगी भुईयां इन दिनों सुर्खियों में हैं, उनकी कहानी तो आपने जरूर सुनी होगी। गया के इमामगंज व बांकेबाजार प्रखंड की सीमा पर जंगल में बसे कोठीलवा गांव तक पानी पहुंचाने के लिए लौंगी भुइयां ने...
#Achhakaam : कोरोना काल में आईआईटी छात्र चला रहे 373 परिवारों का घर
नई दिल्ली। कोरोना काल में लॉकडाउन में घर का मुखिया बेरोजगार हुआ, तो सैकड़ोंं परिवारों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया था। लाकडाउन की अवधि बढ़ने से जरूरी चीजोंं की भी किल्लत होने...
लौंगी भुइयां ने गांव तक पानी लाने को 30 साल में खोदी तीन किलोमीटर नहर, महिंद्रा ने ट्रैक्टर सौंप दिया सम्मान
नई दिल्ली। "हमेशा एक रास्ता है, अगर आप प्रतिबद्ध हैं", टोनी रॉबिन्स। हमारा देश, भारत, एक कृषि आधारित अर्थव्यवस्था है; लगभग 60 प्रतिशत आबादी कृषि क्षेत्र में है, भारत की जीडीपी में इनका लगभग 18...