Shipra Mishra
गोरखपुर की बेटी का देसी जेएल स्ट्रीम एप देगा टिक टॉक को टक्कर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के आह्वान से प्रेरित होकर इन दिनों प्रतिबंधित चीनी एप्स के विकल्प के रूप में तमाम एप देशभर में लांच हो रहे हैं। नए प्रयासों को स्थापित उद्योगपतियों और सिने सितारों का भी साथ मिल रहा है। वे खुलकर इन नए प्रोजेक्टस में धन लगा रहे हैं। ऐसा ही एक एप गोरखपुर की बेटी शिप्रा मिश्रा ने भी तैयार किया है। इसे फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा अक्तूबर में लांच करने जा रहे हैं। यह एप टिक टॉक का देसी वर्जन होगा। इसका मकसद लोगों का लाइव मनोरंजन मुहैया कराना है। शिप्रा इस ज्वाइंट वेंचर में ऑफिशियल एसोसिएट हैं। जेएल स्ट्रीम नाम के इस देसी एप्लीकेशन को अक्तूबर में लांच करने की तैयारी है।
26 वर्ष की उम्र में बनाई डिजिटल कंपनी
मुंबई में रह रहीं शिप्रा ने महज 26 वर्ष की उम्र में अपनी डिजिटल कंपनी ‘रिंग लाइट डिजिटल इंटरटेनमेंट’ बनाई है। कोविड काल की मुश्किलों के बीच लांच उनकी कंपनी को कई ऑर्डर मिले हैं। फिलहाल उनका फोकस फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राजकुंद्रा के साथ देसी टिकटाक एप लांच करने पर हैं। शिप्रा बताती हैं कि चीनी एप पर प्रतिबंध के बाद प्रधानमंत्री के आह्वान पर देसी टिकटाक पर काम पूरा कर लिया है। ये एप लाइकी, विवो लाइव का देसी वर्जन होगा।
शिल्पा शेट्टी हैं ब्रांड एम्बेसडर
शिप्रा बताती हैं कि जेएल स्ट्रीम नाम से लांच होने वाले देसी एप्लीकेशन की ब्रांड एम्बेसडर प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हैं। इस एप में बॉलीवुड तथा विश्व स्तर के इनफ्लुएंसर एवं कलाकार लाइव आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसका लाभ यह है कि इसमें लोग अपने पसंदीदा अभिनेता, अभिनेत्री और सिंगर के साथ लाइव जुड़ सकेंगे। इससे आम जनता को उत्कृष्ट मनोरंजन घर पर ही सहज रूप से उपलब्ध हो जाएगा। मंदी के दौर में लोगों को रोजगार और मनोरंजन उपलब्ध कराना इस एप का उद्देश्य हैं।
फिल्म प्रोड्यूसर बनना चाहती हैं शिप्रा
मूलत: नंदा नगर की रहने वाली शिप्रा ने एयरफोर्स परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय से 12वीं तक शिक्षा हासिल की है। इसके बाद भोपाल के माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक किया। मास्टर डिग्री मुंबई से ली। मास क्म्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिप्रा न्यूज चैनल में एंकर बनना चाहती थीं। लेकिन अपनी शिक्षिका की सलाह और खुद की रुचि को देखते हुए फिल्म के क्षेत्र में आ गईं। भविष्य में वह फिल्म प्रोड्यूसर बनना चाहती हैं। शिप्रा के पिता भाष्कर मिश्रा सेना से रिटायर्ड हैं। वह वर्तमान में जिले में ही एडीओ पंचायत के पद पर कार्यरत हैं। भाई प्रतीक पायलट है। भाष्कर मिश्रा कहते हैं, 'वर्तमान परिवेश में बेटी-बेटे में कोई अंतर नहीं हैं। अब प्रतिभा का सम्मान होता है। बेटी की सफलता पर गर्व है।’
Other News
दावा : आईआईटी दिल्ली का टी शर्ट और लोशन वायरस के हमले से बचाएगा, बार-बार हाथ धोने से छुटकारा मिलेगा
नई दिल्ली | कोविड-19 महामारी के इस दौर में आपकी चाहत क्या है। शायद यही कि क्या ऐसा करें कि हम, हमारा परिवार और समाज सुरक्षित हो जाएं। कोई ऐसा नायाब फार्मूला हाथ लगे की बस 'यूरेका' हो जाए...