IIT Delhi startups launch antiviral T-shirts

दावा : आईआईटी दिल्ली का टी शर्ट और लोशन वायरस के हमले से बचाएगा, बार-बार हाथ धोने से छुटकारा मिलेगा

Updated: Oct 3,2020,02:17 AM IST Achhakaam.com

Share
Share

नई दिल्ली |  कोविड-19 महामारी के इस दौर में आपकी चाहत क्या है। शायद यही कि क्या ऐसा करें कि हम, हमारा परिवार और समाज सुरक्षित हो जाएं। कोई ऐसा नायाब  फार्मूला हाथ लगे की बस 'यूरेका' हो जाए। यकीन मानिए  इसकी तलाश दुनिया भर में जारी है। लोगों को इस काल में यथासंभव सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए तमाम अनुसंधान भी हो रहे  हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में भी ऐसे शोध जारी हैं। 

COVID-19 महामारी की वजह से सुरक्षित एंटी-वायरल कपड़ों की मांग सबसे ज्यादा है। स्थानीय संसाधनों का प्रयोग कर सस्ते एंटीवायरल और रोगाणुरोधी जैव-कपड़ों का विकास वायरस के खतरों को कम कर सकता है। साथ ही वायरस के प्रसार को धीमा करने में सहायक हो सकता है। इसी कड़ी में आइआइटी दिल्ली के स्टार्टअप्स की ओर से ऐसे दो उत्पाद लांच किए गए, जिनके इस्तेमाल पर 95% तक वायरस से बचाव का दावा किया गया है।  आईआईटी दिल्ली के दो इंक्यूबेटेड स्टार्टअप  ई-टेक्स और कलेंस्टा की ओर सेे शुक्रवार को एंटीवायरल प्रोटेक्शन किट जारी की गई है। इसमें लोशन, हैंड सेनेटाइजर और ई टेक्स का कवच एंटीवायरल टी शर्ट और कवच मास्क शामिल हैं।  

आईआईटी दिल्ली के मुताबिक, किट को तैयार करने  में संस्थान के टेक्सटाइल और केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के विशेषज्ञों का खास योगदान है। स्टार्टअप ई-टेक्स द्वारा तैयार किए गए एंटीवायरल फैब्रिक में उन्नत तकनीक का उपयोग किया गया है जो संपर्क में आऩे वाले सूक्ष्म जीवों को नष्ट कर संक्रमण फैलने की संभावना को कम करता है। आईआईटी के एक अधिकारी का दावा है कि ई टेक्स कवच के डिजाइन में प्रयोग की गई तकनीक से यह 95 फीसदी बैक्टीरिया और वायरस के खिलाफ काम करता है। इसके फ्रैब्रिक इस तरह तैयार किए गए हैं कि 30 धुलाई बाद तक यह प्रभावी रहेगा। यह इंसानों के लिए सुरक्षित भी है। 

कलेंस्टा का प्रोटेक्शन लोशन 24 घंटे तक एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुणों के साथ 99.9 प्रतिशत वायरस से सुरक्षा प्रदान करने का दावा करता है। इस लोशन का इस्तेमाल शरीर के किसी भी खुले अंग पर किया जा सकता है। दावा है कि इसका उपयोग करने वाला न केवल 24 घंटे तक वायरस के हमलों से सुरक्षित रहेगा, बल्कि अल्कोहल से तैयार किए जा रहे सेनेटाइजर के अत्यधिक प्रयोग और बार-बार हाथ धोने के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा।  ये उत्पाद पीएपी प्रौद्योगिकी (प्रोलांग्ड एंटीवायरल टेक्नोलॉजी) के जरिए पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाए बिना बैक्टीरिया, वायरल, और फंगल संक्रमण रोकने के क्षेत्र में एक और प्रभावी कदम है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. वी राम गोपाल राव ने कहा कि ये गर्व का विषय है कि कोरोना के दौरान आईआईटी दिल्ली नौकरी के अवसर मुहैया करा रहा है।

कई वायरस पर परीक्षण :  कोरोना वायरस परिवार के कई वायरसों पर इसका परीक्षण किया गया है। जिसमें इस किट को एंटीवायरल पाया गया है। हालांकि कोविड 19 पर अभी तक इसका कोई परीक्षण नहीं किया गया।

 

Other News

गोरखपुर की बेटी का देसी जेएल स्ट्रीम एप देगा टिक टॉक को टक्कर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के आह्वान से प्रेरित होकर इन दिनों प्रतिबंधित चीनी एप्स के विकल्प के रूप में तमाम एप देशभर में लांच हो रहे हैं। नए प्रयासों को स्थापित...

Update Tuesday, Sep 29,2020,02:12 PM IST