मध्यप्रदेेश की कमला बनीं ग्रामीण महिलाओं के लिए नजीर
मध्यप्रदेश की कमला पहले मजदूरी और खेतीबाड़ी करती थी। फिर स्व सहायता समूह से जुड़ीं। धीरे-धीरे काम सीखा। हाथों की जादूगरी ने रफ्तार पकड़ी, तो कमाई भी होने लगी। कमला ने हुनर को खद तक ही सीमित नहीं रखा इससे और महिलाओं को भी जोड़ा।