Landfill turned garden in Coonoor

Garbage To Garden: समांथा अय्याना ने कूड़ेघर को बना दिया बाग, आंनद महिंद्रा ने की तारीफ

Updated: Nov 19,2020,11:52 AM IST Achhakaam.com

Share
Share

कुन्नूर (तमिलनाडु): तमिलनाडु में एक हिल स्टेशन है। नाम है कुन्नूर। यह नीलगिरी के चाय के बागों के बीच स्थित देश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। लेकिन करीब डेढ़ साल पहले तक कुन्नूर में एक बहुत बड़ा कूड़ाघर भी था। फिर समांथा अय्याना नाम की एक पर्यावरणविद ने ना केवल उस कूड़ेघर को एक खूबसूरत बाग में बदल दिया, बल्कि कूड़े को रिसाइकिल भी किया। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने खुद उनकी तारीफ की है। 

एक ट्वीट करते हुए महिंद्रा ने लिखा, "मैं ऊटी में पढ़ा हूं इसलिए कुन्नूर को अच्छी तरह से जानता हूं। कुन्नूर को खूबरसूरत बनाए रखने के लिए समांथा का शुक्रिया। रीसाइक्लिंग तो और भी ज्यादा प्रेरणा देने वाली है। 'गार्बेज टू गार्डन' अब पूरे देश का नारा है।"

 

I studied in Ooty so I’m familiar with Coonoor. Thank you Samantha for your inspiring efforts to sustain its beauty. Especially impressive is the recycling which, I hope, provides commercial support to the work. ‘Garbage to Garden’ is a rallying cry for the whole country! pic.twitter.com/atpeScURL2

— anand mahindra (@anandmahindra) November 18, 2020

दरअसल, 2014 में कुन्नूर को साफ सुथरा बनाने के लिए क्लीन कुन्नूर नाम का एनजीओ बनाया गया। इसके बाद पिछले साल इस एनजीओ ने कुनूर नदी को साफ करने का भारी भरकम काम अपने जिम्मे लिया। इस एनजीओ की संस्थापक सदस्य सामंथा अय्याना ही हैं। उन्होंने बताया कि सफाई से पहले कुनूर नदी कूड़े से भरे नाले की जैसी हो गई थी। 

इस नदी को साफ करते हुए करीब 12 हजार टन कूड़ा बाहर निकाला गया। हैदराबाद के राजश्री पिन्नामनेनी ने इस काम में अय्याना के समूह की मदद की। पिन्नामनेनी भी एक ऐसे एनजीओ के सदस्य हैं, जो गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

अय्याना बताती हैं कि उनके समूह ने करीब 50 साल का कूड़ा बाहर निकाला। फिर जब इस कूड़े को कुन्नूर के कूड़ाघर में फेंकने की तैयारी हुई, तब समूह ने पाया कि इस कूड़ेघर की सफाई ही जरूरी है। तय किया गया कि कूड़ेघर की एक एकड़ जमीन को बाग में बदला जाएगा। वहीं 2 एकड़ जमीन को लॉन के रूप में। इस काम में कुन्नूर की नगरपालिका ने भी मदद की और देखते ही देखते कूड़ाघर एक सुंदर बाग बन गया। 

कूड़े के भंडार से बहुत अधिक मात्रा में प्लास्टिक और कागज प्राप्त हुआ। समूह ने प्लास्टिक को हैदराबाद भेजा। जहां रीसाइक्लिंग कर इसे ईंधन में बदला जाता है। वहीं कागज तमिलनाडु के ही पोलची में भेजा जाता है। समूह अभी भी इलेक्ट्रॉनिक कूड़े की रीसाइक्लिंग के लिए योजना बना रहा है।

यह पूरा प्रोजेक्ट किसी प्रेरणा से कम नहीं है। यूं तो कुन्नूर में ढेर सारे पर्यटक स्थल हैं और अब यह बाग भी उनमें ही जुड़ गया है। ना केवल पर्यटक बल्कि कुन्नूर के स्थानीय लोग भी इस बाग का आनंद लेते हैं, जो पहले एक बड़ा कूड़ाघर था। बाग में अनेकों तरह के झूले हैं, वेस्ट मैटेरियल से तैयार की गई आकृतियां हैं, जो बच्चों को बहुत रास आती हैं।

Other News

 जिंदगी की झंझावतों से लड़ना और जीवन वापसी का सबक सीखना है तो महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू से सीखें

मुसीबतों का सीना चीर बनीं योद्धा : जिंदगी की झंझावतों से लड़ना कोई मीराबाई चानू से सीखे

नई दिल्ली।  जिंदगी की झंझावतों से लड़ना और जीवन वापसी का सबक सीखना है तो महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू से सीखें। तोक्यो ओलंपिक में उन्होंने शनिवार को 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर न सिर्फ...

Update Sunday, Jul 25,2021,12:55 AM IST

जिस बच्चे का हुआ था देश में पहला लीवर ट्रांसप्लांट, वो अब डॉक्टर बनकर दूसरे बच्चों को देगा नया जीवन

1998 में मेडिकल साइंस ने देश में इतिहास रच दिया। तब पहली बार 20 महीने के एक बच्चे का सफलतापूर्वक लीवर ट्रांसप्लांट किया गया। अब 22 सालों के बाद वह बच्चा संजय कंडास्वामी डॉक्टर बनने जा रहा है। अगले...

Update Thursday, Nov 19,2020,02:38 PM IST

#अच्छा काम : राफेल संग आसमान चूमेंगी वाराणसी की शिवांगी, रचेंगी इतिहास

  वाराणसी। जोश, जुनून और अनवरत प्रयास के बल पर कोई लक्ष्य नामुमकिन नहीं है -इसे वाराणसी के फुलवरिया गांव की शिवांगी सिंह ने साबित कर दिखाया। लीक से हटकर वायु सेना में फाइटर विमान उड़ाने का...

Update Thursday, Oct 1,2020,02:03 AM IST

अच्छा काम : आईआईटी के पूर्व छात्र सरकारी स्कूल के बच्चों को लोगों की मदद से देंगे स्मार्टफोन

नई दिल्ली | कोरोना काल में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कम आय वर्ग वाले परिवारों के बच्चों के सामने अपनी पढ़ाई जारी रखना चुनौती बन गया है। साधन संपन्न परिवारों  के  बच्चों के लिए तो फिर भी...

Update Tuesday, Sep 29,2020,08:34 PM IST

डॉक्टर ऑफ मोटिवेशन नरेंद्र सिंह का सपना, सातों महाद्वीप की चोटियां फतह करना

नई दिल्ली। हौसले बुलंद हों तो मंजिल मिल ही जाती है। मिलेनियम सिटी से 65 किलोमीटर दूर रेवाड़ी के डॉ. नरेंद्र सिंह ने अपने जुनून व परिश्रम से यह सिद्ध कर दिखाया है। 12 साल के संघर्ष में पर्वतारोही डॉ....

Update Tuesday, Sep 29,2020,03:25 PM IST

इस सोशल साइट पर पहचान बदलकर नहीं कर सकेंगे चैटिंग, साइन-अप के लिए मोबाइल नंबर जरूरी

सैन फ्रांसिस्को : सोशल मीडिया स्वतंत्र  अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। फेसबुक हो या ट्विटर जैसी तमाम साइट, सभी पर यूजर अपने अनुभव और विचार साझा करते हैं। लेकिन, इन पर फेक न्यूज की भी...

Update Sunday, Sep 27,2020,01:28 AM IST

क्राउडफंडिंग से लंदन में दिल्ली के ई-रिक्शा चालक के बेटे का सपना हो रहा साकार

नई दिल्ली :  सपनों में जान हो तो मंजिल मिल ही जाती है। जरूरत बस एक ठोस कदम बढ़ाने की होती है। ऐसा ही कुछ हुआ है दिल्ली में विकासपुरी के रहने वाले ई-रिक्शा चालक के बेटे 20 वर्षीय कमल सिंह के साथ...

Update Saturday, Sep 19,2020,07:30 PM IST