प्यारा घर..वह भी ऑटो रिक्शा पर! विश्वास नहीं होता? देखें तस्वीरें

Achhakaam.com | Sep 26,2020,08:18 PM IST
1/7

ऑटो रिक्शा पर एक शानदार घर बनाकर अरुण प्रभु ने सभी को चौंका दिया है।  इस ऑटो रिक्शा के 36 वर्ग फुट के स्पेस में न केवल बेडरूम, लिविंग रूम, किचन, टॉयलेट, बाथटब और वर्कस्पेस हैं, बल्कि पानी के लिए 250 लीटर का पानी का टैंक भी है  

2/7

इसे 'सोलो 0.1' कहा जाता है, जिसे चेन्नई के 23 वर्षीय अरुण प्रभु ने सिर्फ एक लाख रुपये में तैयार किया है। इसमें 600 वाट सौर पैनल, बैटरी, अलमारी, हैंगर, दरवाजे और बाहर सुखाने के लिए सीढ़ी। 

3/7

अरुण 2019 में मुंबई और चेन्नई के स्लम एरिया में रिसर्च कर रहे थे। वहां उन्होंने देखा कि एक झोपड़ी बनाने में लगभग 4 से 5 लाख रुपये का खर्च आता है। इनमें टॉयलेट जैसी जरूरी सुविधाओं का भी अभाव  है।  इसके बाद अरुण ने कम खर्च पर बेहतर सुविधओंं वाला घर तैयार करने की ठानी।

4/7

अरुण ने सिर्फ 1 लाख रुपये में 'सोलो 0.1' बनाया। इसके लिए सोलर बैटरी से लैस पुराने थ्री-व्हीलर और पुनर्नवीनीकरण की गई वस्तुओं का इस्तेमाल किया। 

5/7

अरुण का मानना ​​है कि 1 लाख की लागत से बना यह घर दो वयस्कों के लिए है। इसे बनाने में पांच महीने लगे, जिसका उद्देश्य कम कीमत पर मजदूरों, बेघरों और छोटे दुकानदारों को एक अस्थायी घर उपलब्ध कराना था।   

6/7

अरुण तमिलनाडु के नामक्कल में परमथी वेल्लोर के निवासी हैं। उन्होंने थ्री-व्हीलर पिकअप को एक घर में बदल दिया और 'कॉन्सेप्ट होम ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट' को हकीकत का जामा पहनाया। 

7/7

बैंगलुरु की डिज़ाइन और आर्किटेक्ट कंपनी बिलबोर्ड के सहयोग से अरुण ने इस खूबसूरत 'घर' को तैयार किया है।